रेजांगला शहीदों का अस्थि कलश यात्रा आज पहुंचेगी मधेपुरा

रेजांगला शहीदों का अस्थि कलश यात्रा आज पहुंचेगी मधेपुरा

By Kumar Ashish | April 21, 2025 7:37 PM

सुपौल से गम्हरिया सीमा में प्रवेश करेगी कलश यात्रा मधेपुरा में कलश यात्रा का होगा स्वागत प्रवेश सीमा से लेकर पूरे शहर लगे हैं दर्जनों त्वरण द्वार मधेपुरा मुख्य मार्ग से सहरसा सीमा प्रवेश करेगी कलश यात्रा शहीदों के सम्मान में पूरे देश में निकल रही है अस्थि कलश यात्रा मधेपुरा. वर्ष 1962 के भारत चीन युद्ध में लेह लद्दाख पोस्ट पर लड़ते-लड़ते शहीद हुये एक सौ 14 शहीद जवानों का अस्थि कलश यात्रा बिहार के छपरा से 13 अप्रैल से शुरू हुई है, जो मंगलवार को सुपौल होते हुए गमहरिया सीमा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. इस बाबत अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मधेपुरा इकाई के कार्यकारिणी व तैयारी समिति की बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति यादव ने कहा कि शहीदों के सम्मान में जो कलश यात्रा मधेपुरा पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि हमलोग पूरे जोश व उत्साह में कलश यात्रा का आदर व सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कलश यात्रा पूरे देश का भ्रमण करते हुए 18 नवंबर को दिल्ली में इसका समापन किया जायेगा. प्रीति यादव ने कहा कि मंगलवार को अस्थि कलश यात्रा लगभग दिन के 11 बजे गमहरिया भागवत चौक पहुंचेगी, जहां कलश का सम्मान किया जायेगा. पुनः यात्रा रानी पोखर चौक, आदर्श कॉलेज घैलाढ, ररियाहा, लक्ष्मीनियां, रामनगर, भेलवा, गोढ़ियारी, दीवानी टोला, दुर्गा स्थान साहूगढ़ होते हुए मधेपुरा नगर परिषद अंतर्गत खेदन बाबा चौक, भूपेंद्र चौक, बीपी मंडल चौक, समाहरणालय होते हुए जगजीवन पथ, थाना चौक, सुभाष चौक, पुराना कचहरी चौक, पूर्णिया गोला से बाएं होते हुए जयपालपट्टी चौक, कर्पूरी चौक, स्टेशन चौक, मठाई होते हुए सबैला स्थित सहरसा सीमा में प्रवेश करेगी. उन्होंने बताया कि अस्थि कलश यात्रा में शामिल अतिथि जगह-जगह पर भूपेंद्र नारायण मंडल, बीपी मंडल, सुभाष चंद्र बोध, शहीद सदानंद व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. इस आयोजन में लगभग सैकड़ों गाड़ियों का काफिला शामिल होगा. महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो रणधीर यादव ने कहा कि हमलोगों की तैयारी अंतिम चरण में हैं. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के हजारों लोग कलश यात्रा का स्वागत करने को आतुर हैं. महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डाॅ राजेश रतन मुन्ना ने कहा कि पूरे देश की नजर मधेपुरा के सामाजिक न्याय की धरती पर है. इसलिए हमलोग पूरी शक्ति के साथ शहीदों को सम्मान करते हुए देश को मजबूत संदेश देंगे कि भारत सरकार, भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन का घोषणा करें. महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने कहा कि मधेपुरा में शहीदों के सम्मान में आ रहे कलश यात्रा को सम्मान देने के लिए आकुल-व्याकुल है. कार्यक्रम को लेकर लगभग 10 आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें दर्जनों सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारी दी गयी है. मौके पर तैयारी समिति के कोषाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रुदल यादव, अरुण कुमार, चंद्र किशोर यादव, अरविंद यादव पूर्व मुखिया, प्रिंस गौतम, भूषण यादव पैक्स अध्यक्ष, पंकज यादव, पृथ्वीराज यदुवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है