स्वास्थ्य कर्मियों व आशा ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

स्वास्थ्य कर्मियों व आशा ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

By Kumar Ashish | November 3, 2025 6:01 PM

ग्वालपाड़ा.

पीएचसी ग्वालपाड़ा के स्वास्थ्यकर्मी व आशा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान छह नवंबर को मतदान करने के जागरूक किया. रैली पीएचसी ग्वालपाड़ा से निकल कर एनएच 106 होते हुये मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः पीएचसी वापस आया. रैली का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है.

रैली में बीएचएम केशव कुमार, रोकड़पाल रूपक रंजन, बीएमसी प्रेमशंकर कुमार सीएचओ, पंकज कुमार, डीइओ अमरजीत कुमार, डीइओ अर्जुन कुमार, स्टाफ नर्स मिताली सिंह, एएनएम स्वीटी कुमारी, अनुराधा कुमारी, ललिता कुमारी, रानी कुमारी, वैशाली महिमा, ऋचा कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी आदि शामिल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है