पुत्र के अपहरण को लेकर थाना में दिया आवेदन

दीपक कुमार हाल में जेल से आया है. यह की अपराधी के गिरोह का सदस्य है

By Kumar Ashish | December 21, 2025 6:20 PM

शंकरपुर थाना क्षेत्र के बेहरारी पंचायत के कोल्हुआ निवासी धीरेंद्र कुमार ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर पुत्र का अपहरण हो जाने को लेकर शिकायत किया है. इस बाबत वह आवेदन में बताया कि मेरे पुत्र रजनीश कुमार उम्र 17 वर्ष शनिवार 5:00 बजे संध्या में मध्य विद्यालय कोल्हुआ पूर्व के निकट से गांव के ही प्रिंस कुमार दीपक कुमार, अभिमन्यु कुमार, अभिनंदन कुमार एवं पांच अज्ञात के साथ मेरे पुत्र रजनीश कुमार का साजिस के ताजत अपहरण कर लिया है, जो कि जान से मार भी सकता है. मुझे मात्र एक पुत्र है, मुझे भय बना हुआ है कि मुझे परिवरिश करने वाला कोई संतान नहीं है. प्रिंस कुमार और दीपक कुमार अपराधिक किस्म का है. दीपक कुमार हाल में जेल से आया है. यह की अपराधी के गिरोह का सदस्य है. इनलोगों के परिवार को फोन पर बोला तो गाली-गलौज करने लगा जान से मारने की धमकी भी दिया. उनके परिवार और यह सभी पूर्व से लग रहा था कि उनके पुत्र को जान से मार देंगे. साथ ही उनके साथ आगे पता लगाकर सभी का नाम दर्ज करवा सकता हूं. उन्होंने थानाध्यक्ष से मांग किया है कि उप्रयुक्त बातें पर ध्यान देते हुए एफआईआर दर्ज करने की कृपा की जाय. शंकरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर उचित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है