पीसी पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ वार्षिक खेल प्रतियोगिता
पीसी पब्लिक स्कूल सिंहेश्वर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय की चेयरमैन ललिता जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.
सिंहेश्वर. पीसी पब्लिक स्कूल सिंहेश्वर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय की चेयरमैन ललिता जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के रंगारंग स्पर्धाओं में फ्रॉग रेस, म्यूजिकल चेयर और बैलून रेस से हुई. जिसमें उनकी उमंग और ऊर्जा देखकर पूरा परिसर उत्साह से भर उठा. प्रतियोगिता में अशोक, आर्यभट्ट, चंद्रगुप्त और शेरशाह हाउस के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया. जूनियर और सीनियर वर्ग में लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया. इंडोर खेलों में लूडो और कैरम भी हुई. विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगा और प्रतिदिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
