ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहे एएनएम

ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहे एएनएम

By Kumar Ashish | December 10, 2025 7:35 PM

कुमारखंड. प्रखंड के सीएचसी परिसर स्थित सभागार भवन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने एएनएम के साथ बैठक की, जिसमें बीएचएम डॉ कुमार धनंजय, डब्ल्यूएचओ डॉ आशुतोष कुमार बैठक में उपस्थित थे. बीएचएम ने एएनएम को कहा आप कि पहचान आपका यूनिफॉर्म है. ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहेंगे. सेंटर पर पहुंच कर जिओ टेक फोटो ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करेंगे. ड्यू लिस्ट सर्वे पर जोड़ दिया एवं ससमय पर सर्वे को सत प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा भव्या लाइट पोर्टल पर शत प्रतिशत एंट्री करेंगे. अपने अपने सेंटर पर पहुंच कर नियमित टीकारण,ओपीडी,स्क्रीनिंग,एमआरआई, आरसीएच, एचएमआईएस करना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक दिन पोर्टल का एनालिसिस करना, अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सरकार की जो भी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देना आयुष्मान कार्ड बनवाना, गैर संचारी रोग की जानकारी दें. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वरुण कुमार, बीएचएम कुमार धनंजय, डीईओ, मुजाहिद आलम, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी, रेखा कुमारी, लवली कुमारी, रूबी कुमारी कुमारी मनीषा,रंजना कुमारी, मिली कुमारी, पल्लवी कुमारी, रागनी कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है