उत्साह व भक्ति का माहौल में मना अनंत पूजा

उत्साह व भक्ति का माहौल में मना अनंत पूजा

By Kumar Ashish | September 6, 2025 5:47 PM

मधेपुरा. शहर में अनंत पूजा के अवसर पर शुक्रवार को लोगों के बीच उत्साह एवं भक्ति का माहौल दिखा. सुबह से ही श्रद्धालु अपने-अपने घरों एवं मंदिरों में पूजा की तैयारियों में जुट गये. शहर के सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी, जहां विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न हुई. सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों की आवाजाही से गूंज उठा. सैकड़ों श्रद्धालु अपने हाथों में पूजा की थाली, फूल, माला और अनंत सूत्र लेकर मंदिर पहुंचे. मंदिर के पुरोहित अनिल पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करायी. भक्तों ने भगवान विष्णु के अनंत रूप की आराधना की और अनंत सूत्र बांधकर सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान के पुरोहित अनिल पाठक ने बताया कि अनंत पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि यह पर्व भगवान विष्णु की कृपा और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति का प्रतीक है. मंदिर के अध्यक्ष हरिश्चंद्र साह ने कहा कि इस वर्ष पूजा के आयोजन में भक्तों की संख्या पिछले सालों की तुलना में अधिक रही. मंदिर को फूलों एवं रंगोली से सजाया गया था, इसने उत्सव के माहौल को और भव्य बना दिया. महिलाओं एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इससे पर्व का आनंद पूरे शहर में महसूस किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है