सॉफ्ट-स्किल विकास के लिए उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु के साथ हुआ समझौता

सॉफ्ट-स्किल विकास के लिए उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु के साथ होगा समझौतांसॉफ्ट-स्किल विकास के लिए उन्नति फाउंडेशन के साथ हुआ समझौता

By Kumar Ashish | November 22, 2025 5:49 PM

मधेपुरा. महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में छात्रों के सॉफ्ट-स्किल विकास की आवश्यकता है. ऐसे कौशल विकास में सहयोग के लिए बिहार सरकार ने एसजीबीएस उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किया है. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि बिहार सरकार का यह पत्र विश्वविद्यालय को भी प्राप्त हुआ है. तदनुसार कुलपति प्रो बीएस झा के निदेशानुसार सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया गया है. पत्र में कहा गया है कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, ताकि अधिकाधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने अंतिम वर्ष के यूजी और पीजी छात्रों को जुटाने में सुविधा प्रदान करने पर सहमत हो गया है. डॉ शेखर ने बताया कि उन्नति फाउंडेशन द्वारा सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जायेगी. फाउंडेशन प्रशिक्षित किये जाने वाले छात्रों की प्रस्तावित संख्या निर्दिष्ट करेगा. प्रत्येक कॉलेज में 30 कार्य दिवसों तक प्रति बैच तीन घंटे और प्रतिदिन न्यूनतम दो बैचों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करेगा. इसमें भाग लेने वाले छात्रों को 600 से अधिक वीडियो और प्रश्नों के साथ एक ई-लर्निंग एप की सुविधा उपलब्ध करायेगा. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 90 प्रतिशत (27 दिन) उपस्थिति पूरी करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा. संस्था द्वारा एकरारनामा के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करेगा. ये नौकरियां महानगरों और प्रतिष्ठित कंपनियों में होंगी और वेतन बाजार मानकों के अनुरूप होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है