निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन को सतर्कता बरतने की जरूरत : डीएम

निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन को सतर्कता बरतने की जरूरत : डीएम

By Kumar Ashish | September 14, 2025 10:17 PM

मधेपुरा.

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, उपकरणों के सुरक्षित भंडारण, रख-रखाव एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से संचालित की जा रही हैं. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट की उपलब्धता, रख-रखाव, परीक्षण, और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक इन मशीनों की संख्या, उनकी जांच-पड़ताल, और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही मशीनों की सुरक्षा एवं शुद्धता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया. कहा कि वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाय. उन्होंने कहा कि वेयरहाउस में 24 घंटे सुरक्षा बलों की तैनाती हो. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सतत जारी रहे. इसके साथ ही, मशीनों की भौतिक सत्यापन समय-समय पर किया जाना चाहिए ताकि किसी भी अनियमितता का पता चल सके.

निर्धारित समय सीमा से पूर्ण करें निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता और शुचिता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसीलिए सभी संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी चूक न हो. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए. साथ ही, मशीनों की सुरक्षा, परीक्षण, और उपयोग से संबंधित सभी कार्यों में गुणवत्ता एवं समय की पाबंदी का विशेष ध्यान रखा जाए. निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि वेयरहाउस में आवश्यक संसाधनों का पर्याप्त स्टॉक हो और सभी उपकरण सही स्थिति में मौजूद हैं.

मशीनों का नियमित हो परीक्षण व सत्यापन

इस निरीक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अव्यवस्था को रोकना था. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन को पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से कार्य करना होगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था का सख्ती से पालन करें. साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी मशीनों का नियमित परीक्षण और सत्यापन किया जाय. उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, और इसके लिए कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अंत में, उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें ताकि चुनाव निष्पक्ष और शुचिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है