विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में

By RAJKISHORE SINGH | October 10, 2025 9:58 PM

बेलदौर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी तेज कर दिये हैं. वहीं पहले चरण में आगामी छह नवंबर को बेलदौर विधानसभा का चुनाव निर्धारित होते ही तैयारी जारी है. इसके लिए शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन आदर्श आचार संहिता समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में है. वहीं बेलदौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र माली चौक एवं सकरोहर चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. इन चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर आने जाने वाले वाहन पर नजर रखी जा सके. वहीं शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी ने चार पहिए एवं दो पहिया वाहनों की जांच की और कई वाहनों के चालान भी काटे गए. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार और थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में विभिन्न चेक पोस्ट पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीमों को उक्त चैक प्वाइंट पर शिफ्ट वार ड्यूटी लगायी गयी है, जिसकी निगरानी गोगरी डीएसपी द्वारा की जा रही है. जांच के दौरान शराब तस्करी की आशंका को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वाहनों की डिक्की के साथ-साथ उनके कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस आदि की भी जांच की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. मौके पर मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार, पुलिस पदाधिकारी एसआइ अद्र उद्दीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है