चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के झिटकिया में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

By Kumar Ashish | October 12, 2025 6:23 PM

सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र के झिटकिया में पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुअनि महबूब अहमद खान शर्मा चौक पर पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झिटकिया वार्ड चार निवासी मो अबरूदल के पास एक चोरी की बाइक है और वह इसका कारोबार करता है. सूचना पर पुलिस बल उसके घर पहुंची. पुलिस वाहन को देख आसपास के लोग जमा हो गये. मो अबरूदल के घर की तलाशी लेने पर रूम के बगल में एक बिना नंबर प्लेट का हीरो स्प्लेंडर बाइक लगा हुआ पाया. बाइक के कागजात के बारे में पूछताछ की तो मो अबरूदल ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई वैध कागजात दिखाया. उक्त युवक को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है