मछली पकड़ने के दौरान गड्ढे में डूबने से युवक की हुई मौत

मछली पकड़ने के दौरान गड्ढे में डूबने से युवक की हुई मौत

By Kumar Ashish | September 12, 2025 6:12 PM

कुमारखंड. श्रीनगर थाना अंतर्गत लक्षमीपुर भगवती पंचायत में मछली पकड़ने के दौरान गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत शुक्रवार को हो गयी. मृतक की पहचान लक्षमीपुर भगवती पंचायत के चैनपुर वार्ड संख्या दो निवासी मो हारून के 17 वर्षीय पुत्र मो शकील के रूप में हुई. शकील साथियों के साथ मछली पकड़ने गया था. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. ग्रामीणों ने गड्ढे से शव को निकाला. लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है