एसएच-91 पर सड़क हादसे में महिला की मौत
एसएच-91 पर सड़क हादसे में महिला की मौत
मुरलीगंज. मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य मार्ग (एसएच-91) पर भेलाही गांव के पास शनिवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार महिला मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार दिग्घी पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी रमेश साह की 55 वर्षीय पत्नी बेचो देवी अपने छोटे पुत्र नीतीश कुमार के साथ कोल्हायपट्टी डुमरिया में रिश्तेदार के घर से लौट रही थी. सुबह लगभग सात बजे भेलाही के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.स्थानीय लोगों की मदद से बेचो देवी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार के निर्देश पर एसआइ शिवानी कुमारी मौके पर पहुंची व पंचनामा लिखा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
