अधिकारियों की टीम ने फसल क्षति का किया अवलोकन

अधिकारियों की टीम ने फसल क्षति का किया अवलोकन

By Kumar Ashish | April 22, 2025 6:25 PM

आलमनगर. नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में बीते नौ व 12 अप्रैल को आंधी व बारिश से मक्के की फसल बर्बाद हो गयी थी. मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन के निर्देश अधिकारियों की टीम ने फसल क्षति का अवलोकन किया. किसानों ने कहा कि सूची में मात्र पांच ही पंचायतों का फसल क्षति के लिए अंकित किया गया, जिसमें किशनपुर रतवारा, खापुर , गंगापुर, बड़गांव और बिषपट्टी को शामिल किया गया है. वही नगर पंचायत आलमनगर पूर्वी, उत्तरी व दक्षिणी व पखंड क्षेत्र के खुरहान, नरथुआ-भागीपुर,सिहार, बसनवाडा, कुंजौडी,व इटहरी पंचायत को क्षति सूची में शामिल नहीं किया गया है. वही आलमनगर नगर पंचायत के किसान सुजीत कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, आशुतोष मिश्रा, शैलेश कवि, महेंद्र मिस्त्री, महेश मोहन झा ने बताया कि बीते दिनों आंधी व बारिश के कारण हमलोगों का फसल बर्बाद हो चुका है. इस साल जो अच्छी फसल होने का अनुमान लगाया था, उस पर पानी फिर गया है. वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस पंचायत में 30 प्रतिशत से अधिक क्षति होने का आकलन किया गया है उस पंचायत के पीड़ित किसानों को फसल मुआवजा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है