बिहार सरकार के सौजन्य से घोषई में बनेगा खेल मैदान – नरेंद्र नारायण

सांस्कृतिक कार्यक्रम में साज सज्जा न्यू स्टार बैंड समस्तीपुर के द्वारा प्रस्तुति दी गई

By Kumar Ashish | September 19, 2025 7:15 PM

– विश्वकर्मा पूजा सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा प्रतिनिधि चौसा खेल मंत्रालय बिहार सरकार के द्वारा घोषई में जल्द ही जमीन को चिन्हित कर खेल मैदान बनाया जायेगा. उक्त बातें चौसा प्रखंड अंतर्गत घोषई में आयोजित विश्वकर्मा पूजा सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में अपने उद्घाटन भाषण के दौरान विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कही. श्री नारायण ने कहा कि घोषई भगवती मंदिर प्रांगण में सांसद मद से स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु भी अनुरोध किया गया है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा समिति के बैनर तले दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में अंतर्राज्यीय स्तर के नामचीन कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया. उद्घाटन मंच को मुख्य रूप से चेयरमैन सुनील यादव, जिला परिषद अनिकेत मेहता, मुखिया पप्पू कुमार शर्मा, सरपंच दिनेश शर्मा आदि के द्वारा संबोधित किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन भाई अजय खुश्बू के द्वारा किया गया.मुकेश म्यूजिक के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में समस्तीपुर से आई गायिका वर्षा वर्मा, बेगुसराय के गायक नीरज सिंह, पटना की नृत्यांगना सोना मोना, मैलोडी गायक राहुल कछवाहा सहित अंगिका के क्षेत्रीय कलाकार प्रवीण प्यारेलाल, राजू राजवंशी, रानी रेखा सहित दर्जनों नामचीन कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को ही रंगीन बना डाला. सांस्कृतिक कार्यक्रम में साज सज्जा न्यू स्टार बैंड समस्तीपुर के द्वारा प्रस्तुति दी गई जबकि सांस्कृतिक मंच का संचालन आवाज की दुनिया के जादूगर कहे जाने वाले बेगूसराय के उद्घोषक रूपेश चंचल ने दर्शकों का दिल जीत लिया.उद्घाटन मंच पर मुख्य रूप से अध्यक्ष मनोज शर्मा, साहित्यकार कुंदन घोषईवाला, डॉ विजय दास, श्वेत किरण, उपमुखिया रघुनंदन शर्मा, सेवा निवृत्त शिक्षक दयाशंकर शर्मा, रजनीश शर्मा, वार्ड सदस्य मिथुन मिस्त्री, लड्डू शर्मा, पूरण शर्मा, नरेश यादव, अरविंद शर्मा आदि की गरिमामई उपस्थिति देखी गई। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदन शर्मा, अवनीश शर्मा, विकास शर्मा, राजेश पोद्दार आदि सक्रिय दिखे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है