पीड़ित को दिए 50 हजार रुपए नकद व न्याय का दिलाया भरोसा

पीड़ित दुकानदार को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए

By Kumar Ashish | November 30, 2025 5:41 PM

कुमारखंड

प्रखंड क्षेत्र के खुर्दा गांव वार्ड 12 निवासी पप्पू कुमार जो छोटा मोटा किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. बीते दो दिन पूर्व असामाजिक तत्वों ने पप्पू कुमार के किराना दुकान में आग लगा दिया था. इस आग लगने की घटना में दुकान सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. इसको लेकर पीड़ित दुकानदार परिवार सहित रविवार को खुर्दा आवास पर जनता दर्शन के दौरान पुर्णिया सांसद पप्पू यादव से मुलाकात कर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया.

सांसद पप्पू यादव ने उनको ढांढस बंधाया एवं कहा कि आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सांसद ने अपनी ओर से पीड़ित दुकानदार को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए। इस घटना को लेकर सांसद पप्पू यादव ने मधेपुरा एसपी और मधेपुरा सदर डीएसपी सहित कुमारखंड थानाध्यक्ष से फ़ोन पर बात कर मामले में संज्ञान लेते हुए बदमाशों को चिह्नित कर उनपर सख़्त कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है