40 लाख रुपये की 305 पेटी शराब जब्त, तस्कर फरार

40 लाख रुपये की 305 पेटी शराब जब्त, तस्कर फरार

By Kumar Ashish | September 15, 2025 6:14 PM

कुमारखंड. भतनी थाने की पुलिस ने टेंगराहा सिकियाहा पंचायत स्थित रानीपट्टी-छातापुर पथ पर हाइवा से 305 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार संध्या गश्ती के दौरान रानीपट्टी-छातापुर पथ होते हुए रौता पंचायत के हरिबोला गांव जा रह था. इसी दौरान रानीपट्टी की ओर से एक गिट्टी लोड हाइवा आ रही थी. हाइव चालक पुलिस वाहन की रोशनी को देख टेंगराहा सिकियाहा पंचायत निवासी सुभाष यादव के घर के समीप हाइवा को सड़क पर खड़ी कर भाग गया. लावारिस हालत में सड़क पर खड़ी हाइवा को देख प्रभारी थानाध्यक्ष को संदेह हुआ. संदेह के आधार पर जब तलाशी ली, तो गिट्टी के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. स्थानीय लोगों के समक्ष हाइवा व शराब को जब्त कर लिया. जिससे रॉयल स्टेज 375 एमएल 125 पेटी, रॉयल स्टेज 180 एमएल 39 पेटी, इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल 116 पेटी, रॉयल चैलेन्ज 375 एमएल 25 पेटी बरामद की गयी. इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गयी है. यह शराब झारखंड से कुमारखंड के इलाके में भेजी जा रही थी. मामले में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए के तहत केस दर्ज कर पुलिस इस नेटवर्क में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश में जुट गयी है. इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक प्रविंद्र भारती ने बताया कि चुनाव को देखते हुए प्रशासन शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है