सीनेट की 26वीं साधारण वार्षिक बैठक आज, तैयारी पूरी
सीनेट की 26वीं साधारण वार्षिक बैठक आज, तैयारी पूरी
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बुधवार को सीनेट की 26वीं साधारण वार्षिक बैठक आयोजित की जायेगी. 29 नवंबर को आयोजित सिंडिकेट की दूसरी बैठक में पारित वित्तीय वर्ष 2026-27 का वार्षिक बजट प्रस्ताव सीनेट बैठक में सीनेट सदस्यों से अनुमोदन के लिए रखा जायेगा. बजट में विश्वविद्यालय का कुल अनुमानित व्यय 13 अरब 26 करोड़ 61 लाख 61064 रुपये है. साथ ही कुल अनुमानित आय दो अरब 46 करोड़ 42 लाख 64524 रुपया निर्धारित की गई है. इस प्रकार 10 अरब 80 करोड़ 18 लाख 96540 रुपया घाटे के बजट का प्रावधान करते हुए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से राशि की मांग की जाएगी. सीनेट की बैठक से अनुमोदन मिलने पर बजट राज्य सरकार को भेजा जायेगा. शैक्षणिक व वित्तीय व्यवस्था से जुड़े विषय हैं शामिल कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजे बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर स्थित आडिटोरियम में होगी. बैठक की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. अध्यक्षीय भाषण कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा सदन में प्रस्तुत करेंगे. कुलसचिव ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा करेंगे. बैठक में सभी सदस्यों को समय पर उपस्थित होने की सूचना दे दी गयी है. बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा व निर्णय लिए जाएंगे. अधिसूचना के अनुसार बैठक में 12 मुख्य प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिनमें पिछले वर्ष की उपलब्धियों, आगामी वर्षों की योजनाओं व बीएनएमयू की शैक्षणिक व वित्तीय व्यवस्था से जुड़े विषय शामिल हैं. सीनेट के बीते बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर होगा विचार बैठक में सबसे पहले स्वागत भाषण व प्रगति प्रतिवेदन की प्रस्तुति होगी. जिसके बाद 18 दिसंबर 2024 को आयोजित सीनेट की साधारण वार्षिक बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर विचार होगा व उसमें लिए गए निर्णय के अनुपालन प्रतिवेदन के अनुमोदन पर विचार होगा. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के वास्तविक आय-व्यय लेखा प्रतिवेदन के अनुमोदन पर विचार, वित्तीय वर्ष 2026-27 के प्रस्तावित वार्षिक बजट की प्रस्तुति, वित्तीय वर्ष-2026-27 के प्रस्तावित बजट पर सीनेट सदस्यों द्वारा चर्चा व धन्यवाद प्रस्ताव, विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25 के अनुमोदन पर विचार व 18 दिसंबर 2024 को आयोजित साधारण वार्षिक बैठक के बाद संपन्न विभिन्न प्राधिकारों, निकायों व समितियों के कार्यवृत के अनुमोदन पर विचार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
