फसल विविधिकरण पर पांच दिवसीय राज्यबाह्य प्रशिक्षण को लेकर 20 किसान रांची हुए रवाना

फसल विविधिकरण पर पांच दिवसीय राज्यबाह्य प्रशिक्षण को लेकर 20 किसान रांची हुए रवाना

By Kumar Ashish | December 29, 2025 6:57 PM

मधेपुरा. राज्य के बाहर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मधेपुरा अनुमंडल के सभी प्रखंडों से चयनित 20 प्रगतिशील किसान सोमवार को रांची के लिए रवाना हुए. मोबाइल एग्रीकल्चरल स्कूल एंड सर्विसेज, रांची में फसल विविधिकरण विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी-सह-आत्मा के परियोजना निदेशक रितेश रंजन ने रवाना किया. डीएओ ने बताया कि 29 दिसंबर 2025 से दो जनवरी 2026 तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को फसल विविधिकरण से संबंधित आधुनिक व उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. इससे वे वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर खेती कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत कृषक आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रयोग कर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे तथा प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान व अनुभवों को जिले के अन्य कृषकों के साथ साझा करेंगे. इससे जिले में कृषि उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा. प्रशिक्षण दल के साथ टीम लीड आत्मा के उप परियोजना निदेशक रंजीत कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक धनंजय कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है