रतनपट्टी में सर्प दंश से 14 वर्षीय किशोर की मौत

प्रखंड के रतनपट्टी गांव में शुक्रवार की रात सांप के डसने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

By Kumar Ashish | October 25, 2025 7:13 PM

मुरलीगंज. प्रखंड के रतनपट्टी गांव में शुक्रवार की रात सांप के डसने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रतनपट्टी वार्ड चार निवासी अरुण रजक के 14 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, निरंजन रात में अपने भाई-बहनों के साथ घर के मचान पर सोया हुआ था. देर रात उसे हाथ में कुछ काटने का अहसास हुआ. दर्द बढ़ने पर उसने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और घटना की जानकारी दी. बच्चे की हालत तेजी से बिगड़ने लगी, इसके बाद परिजन बिना देर किए उसे इलाज के लिए तत्काल मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आर के सिंह ने जांच के बाद किशोर निरंजन को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के हाथ में घाव के निशान भी पाये गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची व शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पायेगी. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है