प्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे बीएनएमयू के 14 स्वयंसेवक, पटना रवाना

प्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे बीएनएमयू के 14 स्वयंसेवक, पटना रवाना

By Kumar Ashish | September 11, 2025 7:29 PM

मधेपुरा. बीएनएमयू के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए बीएनएमयू के 14 स्वयंसेवक-स्वयंसेविका गुरुवार को पटना रवाना हुए. सभी स्वयंसेवक-स्वयंसेविका मगध महिला काॅलेज पटना में शुक्रवार को प्रातः 08.30 बजे से आयोजित राज्यस्तरीय चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे है. सभी स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को कुलपति प्रो बीएस झा ने शुभकामनाएं दी. बधाई देने वालों में डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों शामिल है. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय स्तर पर आठ महिला स्वयंसेविका व छह पुरुष स्वयंसेवक का चयन किया गया है. एचएस कॉलेज, उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी मो सरवर मेंहदी को बीएनएमयू का टीम लीडर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है