सिंहेश्वर के पिपराही में आंधी से गिरे 12 झोपड़ी, प्रशासन ने किया निरीक्षण
सिंहेश्वर के पिपराही में आंधी से गिरे 12 झोपड़ी, प्रशासन ने किया निरीक्षण
प्रत्येक प्रभावित परिवार को आठ हजार रुपये अनुदान की प्रक्रिया शुरू
एसडीओ व सीओ ने लिया स्थिति का जायजा, शीघ्र मिलेगा मुआवजा
सिंहेश्वर.
हाल ही में आई भीषण आंधी व बारिश ने सिंहेश्वर प्रखंड के मौजा-पिपराही के वार्ड संख्या छह स्थित ऋषिदेव टोला में भारी तबाही मचायी. तेज आंधी में ऋषिदेव परिवार की झोपड़ियां गिर गयी, जिससे कई परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार व अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व स्थिति का स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ राजस्व कर्मचारी मो उमर अंसारी ने घर-घर जाकर क्षति का जायजा लिया. निरीक्षण में कुल बारह परिवारों की झोपड़ियां क्षतिग्रस्त पायी गयी. अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आंधी पानी से घरों की क्षति होने पर आपदा विभाग के प्रावधान के अनुसार प्रति परिवार आठ हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित घरों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है. सहायता राशि के लिए आवश्यक अभिलेख तैयार कर आज ही स्वीकृति हेतु भेजा जा रहा है. स्वीकृति मिलते ही पीड़ित परिवारों के बैंक खातों में राशि ऑनलाइन हस्तांतरित कर दी जायेगी. प्रशासन की तत्परता से स्थानीय लोगों में कुछ हद तक राहत की भावना देखी जा रही है. ग्रामीणों ने शीघ्र सहायता की उम्मीद जतायी है और भविष्य में स्थायी समाधान की भी मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
