परमानपुर के 11 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन

प्रखंड क्षेत्र की भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव के 11 खिलाड़ियों ने एक बार फिर इलाके का नाम रोशन कर दिया है.

By Kumar Ashish | November 23, 2025 9:06 PM

बिहार ड्रैगन बोट टीम पंजाब के लिए रवाना

घैलाढ़ (मधेपुरा) .

प्रखंड क्षेत्र की भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव के 11 खिलाड़ियों ने एक बार फिर इलाके का नाम रोशन कर दिया है. पुरुष वर्ग में रूपक कुमार रंजन, प्रहलाद कुमार, अमर कुमार, रजनीश कुमार व अमन कुमार जबकि महिला वर्ग में गुड़िया कुमारी, ममता कुमारी, पूजा कुमारी, अनुराधा कुमारी और रूबी कुमारी का चयन 12वीं राष्ट्रीय सीनियर ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 22 से 25 नवंबर 2025 तक मोगा (पंजाब) में आयोजित की जायेगी.

इन सभी खिलाड़ियों के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी कभी उनके सपनों के आगे नहीं टिक सकी. बिहार ड्रैगन बोट के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि खिलाड़ियों की परिस्थितियों को देखते हुए खेल उपकरण से लेकर हर छोटी-बड़ी जरूरत तक निरंतर सहयोग दिया गया. उन्होंने कहा बच्चों का लगन देखकर लगता था कि ये एक दिन जरूर आगे जायेंगे. हमने उन्हें हर संभव सहयोग दिया ताकि सपनों में कोई कमी न रह जाये.

बिहार टीम की आधिकारिक घोषणा

बिहार ड्रैगन बोट संघ के अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने पुरुष व महिला वर्ग की पूरी टीम की घोषणा की. पुरुष टीम में रूपक कुमार रंजन, अमर कुमार, रजनीश कुमार, अमन कुमार, प्रहलाद कुमार, नीतीश कुमार, रोहित कुमार (मधेपुरा), बिपिन कुमार (सहरसा), राजा कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, रविकांत कुमार, अभिनाश कुमार, विद्यानंद सिंह, इंद्रेश कुमार, राजकिशोर कुमार, राहुल कुमार (सारण), सत्यानंद कुमार, अनुराग कुमार, कुणाल कुमार, गुड्डू कुमार, उज्ज्वल कुमार (पटना), भूषण कुमार, पियूष आनंद (गया), सोनू सिंह (पूर्वी चंपारण)टीम प्रबंधक सुमन कुमार | कोच कुमार दीपक सिंह कश्यप महिला टीम में पूजा कुमारी, ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, गुड़िया कुमारी, सोनी कुमारी, रूबी कुमारी (मधेपुरा), निशा कुमारी (सहरसा), कुमकुम कुमारी, आरती कुमारी (पूर्वी चंपारण), युक्त कुमारी, कशिश कुमारी, कोमल कुमारी (बेगूसराय), बिट्टू कुमारी (सिवान), रूबी कुमारी (पटना) टीम प्रबंधक सुभाष चंद्र हैं.

बात दे कि 11 खिलाड़ियों के चयन की खबर मिलते ही पूरे परमानपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी. भारतंधा पंचायत के लोगों ने खिलाड़ियों व उनके परिवारों को बधाई दी. ग्रामीणों ने कहा कि ये सभी खिलाड़ी बिहार का भविष्य हैं और पंजाब में होने वाली प्रतियोगिता में मेडल जीतकर राज्य का नाम रौशन करेंगे. परिवार, शिक्षक एवं गांव के लोग भी खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार भी यह टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. ग्रामीणों ने कहा ये सभी बच्चे इलाके के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. मेहनत, मार्गदर्शन एवं हौसले से हर बाधा पार की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है