वाहन जांच में 10.930 ग्राम गांजा बरामद

चुनाव को लेकर अरार थाना क्षेत्र के रेशना में बनाये गये एसएसबी कैंप चेकपोस्ट पर रविवार शाम के समय वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

By Kumar Ashish | November 2, 2025 9:54 PM

ग्वालपाड़ा. चुनाव को लेकर अरार थाना क्षेत्र के रेशना में बनाये गये एसएसबी कैंप चेकपोस्ट पर रविवार शाम के समय वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एसएसबी कैंप के पास भागलपुर से सहरसा जा रही बस की तलाशी अरार थाना के एएसआइ कमलकिशोर कुमार व एसएसबी जवान के नेतृत्व में पुलिस ने कर बस से 10.930 ग्राम गांजा बरामद किया. इस क्रम में पुलिस ने बस को रोक कर यात्रियों के सामान जांच की. इस दौरान एक प्लास्टिक के बैग में 10.930 ग्राम गाजा मिला. उसके बाद पूरे बस की तलाशी कर पुलिस ने सभी से पूछताछ की, लेकिन तस्कर की पहचान नहीं हो सकी. घटना की पुष्टि सीओ देवकृष्ण कामत ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है