मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लूट, गन प्वाइंट पर कर्मियों से लूटे 15 लाख

बेखौफ अपराधी बिहार में आये दिन लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी का है. यहां अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी में लूटपाट की है. घटना ढ़ाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी रोड में स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 2:11 PM

मोतिहारी. बेखौफ अपराधी बिहार में आये दिन लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी का है. यहां अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी में लूटपाट की है. घटना ढ़ाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी रोड में स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस का है. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने लगभग 15 लाख रुपया लूट लिये हैं. लुटेरे रुपये लूटने के बाद सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार को पीटा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह तीन बाइक से छह की संख्या में लुटेरे आये थे. सभी लुटेरे मास्क लगाये हुए थे. उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू था. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार को पीटा है. एक कर्मी इमरान को भी चाकू से वार कर घायल करने की बात सामने आ रही है. लुटेरों ने दो दिनों के कलेक्शन का लगभग 15 लाख रुपया लूटने के बाद सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गये. जब पुलिस पहुंची तो कमरा खोला गया.

पुलिस इस घटना को मान रही संदेहास्पद 

लूट की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार और ढाका के इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना के समय ऑफिस में मौजूद फाइनेंस कंपनी के सभी 15 कर्मियों को पूछताछ की है. फिलाहल पुलिस इस घटना को संदेहास्पद मान रही है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. पुलिस CCTV को खंगाल रही है. फिलहाल फाइनेंस कंपनी के ब्रांच को सील कर दिया गया है. किसी को भी ब्रांच के अंदर जाने पर रोक लगा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version