परीक्षा 7 महीने बाद आया रिजल्ट, अब अंकपत्र के इंतजार में पथरा रही आंखें, जानें किस कॉलेज का है ये हाल

दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज सीवान के बीएएमएस एवं एमडी के विभिन्न सत्र का रिजल्ट जारी होने के छह माह बाद भी छात्र-छात्राओं को अंक पत्र आदि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि ने जारी नहीं किया है. इससे संबंधित कोर्स के विभिन्न सत्रों के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रभावित हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2022 4:51 AM

दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज सीवान के बीएएमएस एवं एमडी के विभिन्न सत्र का रिजल्ट जारी होने के छह माह बाद भी छात्र-छात्राओं को अंक पत्र आदि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि ने जारी नहीं किया है. इससे संबंधित कोर्स के विभिन्न सत्रों के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रभावित हैं. विवि द्वारा अंक पत्र आदि जारी करने में विलंब से संबंधित छात्र छात्राएं अपने-अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. जानकारों का कहना है कि प्रावधान अनुसार परीक्षा समाप्ति के 60 दिनों के भीतर विवि को रिजल्ट एवं उसका अंक पत्र आदि जारी कर देना है.

‘भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा विश्वविद्यालय’

प्रभावित छात्र विवेक शर्मा, दुर्गेश राज, अनुपम आदित्य मिश्रा, हरिओम शरण, राकेश भूषण मिश्रा, आनंद विकास मिश्र, अंकेश कुमार मिश्र, रुचि पाडेय, अनीता उपाध्याय, रवि कश्यप, रविद्र यादव, राहुल कुशवाहा, साधना कुमारी, कुमारी प्रियंका, कुमारी मनीषा, चंदा कुमारी, किरण कुमारी आदि का कहना है कि प्रमाण पत्र जारी करने में विलंब कर विवि जहां परीक्षा नियमावली के प्रावधान को चुनौती दे रहा है. वहीं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. कहा कि राजभवन, विवि एवं कालेज प्रशासन के बीच उत्पन्न विवाद का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. कभी राजभवन तो कभी विवि द्वारा कमेटी दर कमेटी गठित कर जांच के बहाने मामले को लटकाया जा रहा है. राजभवन के निर्देश पर कुलपति स्तर से गठित समिति ने जांच कर रिपोर्ट दी थी. उसके बाद रिजल्ट जारी हुआ. अब फिर राजभवन कमेटी गठित कर जांच करा रहा है. कहा कि छात्रों को राजभवन, विवि अथवा कालेज के आंतरिक विवाद से क्या मतलब? नामांकन लिया, पंजीयन कराया, पढाई पूरी की, परीक्षा फार्म भरा, परीक्षा दी, रिजल्ट मिला तो अब विवि प्रमाण पत्र निर्गत करे, ताकि पढाई का उद्देश्य पूरा हो सके.

सितंबर 2021 में हुई थी परीक्षा

सितंबर 2021 में इन छात्रो की परीक्षा ली गयी थी. 20 अप्रैल 2022 को विवि ने रिजल्ट जारी किया. विवि सूत्रों के अनुसार राजभवन के निर्देश पर गठित उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी जब जांच के लिये आयुर्वेदिक कालेज, सीवान पहुंची थी, तो वहां कमेटी के सदस्यों ने आश्वासन दिया था, कि कॉलेज अब अगर छात्रों का अंक पत्र जारी करने की मांग करेगा, तो सात घंटे के भीतर विवि उपलब्ध करा देगा. बताया जाता है कि संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य ने समिति सदस्यों को तत्क्षण प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह पत्र उसी समय सौंप दिया था. लेकिन, विवि ने अब तक छात्रों का अंक पत्र न कालेज को भेजा और न ही छात्रों को दिया है. कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने कहा कि राजभवन द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच समिति ने अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपी है. जांच रिपोर्ट आने बाद प्रमाण पत्र जारी करने के लिये आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: प्रवीण कुमार चौधरी

Next Article

Exit mobile version