Bihar: RPF इंस्पेक्टर के घर से शराब की बोतलें, नकदी बरामद

Bihar : पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर RPF इंस्पेक्टर के घर पर कार्रवाई हुई.

By Prashant Tiwari | October 29, 2024 12:22 PM

Bihar: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने बापूधाम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास पर बीती रात छापेमारी कर शराब की कई बोतलें एवं नकदी बरामद की है. 

दिवाली पार्टी के लिए RPF इंस्पेक्टर ने मंगवाई शराब!

मिली जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि आरपीएफ इंस्पेक्टर ने अपने घर दिवाली पार्टी के लिए शराब मंगवाई है. इसी सूचना पर पुलिस ने सोमवार देर रात बापूधाम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर के घर छापा मारा.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई- SP

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार साईबर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद वसीम फिरोज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मोतिहारी के नगर थाना की पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आरक्षी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के आवास पर छापामारी कर 22 बोतल अंग्रेजी शराब और  15 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि फरार आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता की तलाश की जा रही है. 

इसे भी पढ़ें : औरंगाबाद में अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत