EXCLUSIVE: बिहार के अररिया से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर गिरफ्तार, पाकिस्तान समेत कई देशों से जुड़े हैं तार

Prabhat Khabar EXCLUSIVE: बिहार के अररिया से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. जानिए क्या है पूरी जानकारी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 9, 2024 12:45 PM

मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया

Prabhat Khabar EXCLUSIVE: बिहार के अररिया जिले में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का कुख्यात शूटर पकड़ा गया है. उसे जोगबनी से गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान के बीकानेर में एक होटल से जुड़े फिरौती मामले में वो मोस्ट वांटेड है और रिमांड होम से भागकर वह विराटनगर में छिपकर रह रहा था. जोगबनी रेलवे स्टेशन के पास एटीएम फ्रॉड मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने दबोचा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का निकला शूटर

जोगबनी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हालांकि जोगबनी पुलिस जिसे एक मामूली एटीएम फ्रॉड का आरोपी समझ कर गिरफ्तार किया है वह दरअसल राजस्थान के विश्नोई ग्रुप का शूटर है. बता दें कि विश्नोई ग्रुप राजस्थान का एक बड़ा आपराधिक ग्रुप है, इनके विरुद्ध राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तारी के बाद फरार हुआ था शूटर

गिरफ्तार आरोपी के संबंध में आइबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंश विश्नोई ग्रुप का आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ जय प्रकाश पिता शांता राम बिकानेर, राजस्थान के जवाहर सर्किल थाना का निवासी बता रहा है. हालांकि वह कई नामों से जाने जाना वाला आरोपी एक वर्ष पूर्व 2023 में बीकानेर के जी ग्रुप के होटल में एक करोड़ की फिरौती मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में इन सभी के द्वारा जी ग्रुप के होटल में 16 राउंड फायरिंग भी की गयी थी. हालांकि गिरफ्तारी के बाद बीकानेर के रिमांड होम में रखा गया था, लेकिन वहां से खिड़की तोड़ कर वह फरार हो कर नेपाल के विराटनगर में फेक भारतीय आइडी के सहारे नाम बदल कर रह रहा था.

पाकिस्तान समेत कई देशों से हैं कनेक्शन

बता दें कि वह साइबर अपराध का भी मास्टरमाइंड था, वह नेपाल में रह कर अररिया आदि सीमावर्ती जिले में एटीएम फ्रॉड करने का आरोपी था. गुरुवार की सुबह जोगबनी पुलिस ने उसे नाटकीय ढंग से जोगबनी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. इधर गिरफ्तार आरोपी को जोगबनी पुलिस अररिया के लिये लेकर चल दी है, जहां उससे पूछताछ की जायेगी. जबकि पुलिस की सूचना पर विभिन्न जांच एजेंसियां, राजस्थान पुलिस व एसटीएफ भी चल चुकी है. बेहद कम उम्र के आरोपी के दुबई, पाकिस्तान समेत कई देशों से लिंक है, पुलिस इसे भारत के खुफिया जानकारी को साझा करने का एजेंट भी मानती है.

Next Article

Exit mobile version