Lalu Yadav: गोपालगंज फिर मुंबई और अब सोमवार को महादेव का अभिषेक करने सोनपुर पहुंचे लालू प्रसाद

लालू प्रसाद के उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी थीं. लालू प्रसाद मंदिर में पंडितों के सामने विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया और महादेव पर दूध का अभिषेक भी किया.

By RajeshKumar Ojha | September 4, 2023 5:30 PM

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) इन दिनों मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं. पहले गोपालगंज में फिर मुंबई में मंदिर पूजा अर्चना किया. मुंबई से लौटने के बाद सोमवार की सुबह लालू प्रसाद अचानक से सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर पहुंच गए. लालू प्रसाद के उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी थीं. लालू प्रसाद मंदिर में पंडितों के सामने विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया और महादेव पर दूध का अभिषेक भी किया.

अचानक पहुंचे लालू-राबड़ी

लालू-राबड़ी के सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने की पहले से कोई सूचना नहीं थी. वे अचानक से अपनी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ बाबा हरिहरनाथ का दर्शन करने सोनपुर पहुंचे. उनके हरिहरनाथ मंदिर में आने की सूचना किसी को नहीं थी. सूचना मिलने के साथ ही भारी संख्या में लोग मंदिर के समीप इकट्ठा हो गए. हरिहरनाथ मंदिर के पुजारियों ने कहा कि हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया.

कुछ दिन पहले स्टीमर से राघोपुर आए थे

इससे पहले लालू प्रसाद यादव गोपालगंज में थावे मंदिर गए थे. उसके बाद मुंबई में सिद्दि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना किया. सोमवार को हरिहरनाथ मंदिर में पूजा पाठ किया.