Lalu Yadav: लालू यादव की बायीं आंख की सर्जरी सफल, मीसा भारती रहीं साथ
Lalu Yadav: बिहार की राजनीति के सबसे बड़े नामों में शुमार लालू प्रसाद यादव एक बार फिर स्वास्थ्य कारणों से चर्चा में हैं. लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे आरजेडी प्रमुख की नई दिल्ली में आंख की सर्जरी कराई गई है.
Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बायीं आंख का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है. यह सर्जरी नई दिल्ली के एक अस्पताल में हुई, जहां उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती पूरे समय उनके साथ मौजूद रहीं.
डॉक्टरों के अनुसार, कुछ दिनों के आराम के बाद उनकी आंख से पट्टी हटा दी जाएगी और स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की उम्मीद है.
दिल्ली में हुआ ऑपरेशन, डॉक्टरों की निगरानी में लालू यादव
लालू यादव पिछले कुछ समय से आंखों की समस्या से परेशान थे. जांच के बाद डॉक्टरों ने मोतियाबिंद की पुष्टि की और सर्जरी की सलाह दी. तय कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली के अस्पताल में बायीं आंख का ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा. फिलहाल लालू यादव डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं आरजेडी प्रमुख
लालू यादव पहले ही कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर चुके हैं. वर्ष 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी. इसके अलावा उन्हें शुगर सहित अन्य उम्र संबंधी बीमारियां भी हैं. इन्हीं कारणों से बीते कुछ वर्षों से वे सक्रिय राजनीति से लगभग दूर हैं.
परिवारिक विवाद भी रहे सुर्खियों में
चुनाव परिणामों के बाद लालू परिवार के अंदर तनाव की चर्चाएं तेज हुईं. बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा लगाए गए आरोपों और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को परिवार व पार्टी से अलग किए जाने की घटनाओं ने राजनीतिक हलकों में काफी सुर्खियां बटोरीं. तेजप्रताप यादव ने अलग पार्टी बनाकर चुनाव भी लड़ा, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली.
स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद
लालू यादव की सर्जरी के बाद हालत स्थिर बताई जा रही है. पार्टी नेताओं और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार कुछ दिनों का आराम उनके लिए जरूरी है.
Also Read: महाराष्ट्र में पानी की टंकी फटने से बिहार के 6 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
