Bihar: RCP सिंह के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा का JDU से कटेगा पत्ता? ललन सिंह ने जानिए क्या दिया जवाब..

JDU Controversy: जदयू में मचे घमासान के बीच अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उस सवाल का जवाब दिया है कि क्या अब आरसीपी सिंह के बाद उपेंद्र कुशवाहा का पत्ता कटेगा. जानिए लखीसराय आए ललन सिंह क्या बोले..

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2023 4:47 PM

JDU Controversy: जदयू में चल रहे उथल-पुथल के बीच बयानबाजी का दौर लगातार चल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जदयू में संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए तो अब सीएम नीतीश कुमार के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी उन्हें लेकर प्रतिक्रिया दी है.

आरसीपी सिंह के बाद अब क्या उपेंद्र कुशवाहा का नंबर?

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय में हैं. बुधवार को मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ सही चल रहा. कहीं कोई परेशानी नहीं है. वहीं जब सवाल किया गया कि आरसीपी सिंह के बाद अब क्या उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी से किनारे किया जा रहा है. तो इसका जवाब ललन सिंह ने दिया.

ललन सिंह ने क्या कहा, जानिए..

ललन सिंह ने कहा कि कोई किसी को साइड नहीं करता है. आरसीपी सिंह को कोई साइड नहीं किया था. वो भाजपा से जाकर मिल गये और खुद जदयू छोड़कर चले गए थे. जिनको जाना होता है वो खुद चले जाते हैं. एनडीए से मिलने के सवाल पर कहा कि हमलोग महागठबंधन में हैं. एनडीए का उनसे पूछिए. वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग फिर एकबार ललन सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र का दौरा करने आए हैं और शुरू से वो क्षेत्र में सक्रिय दौरा करते आए हैं.

Also Read: Bihar: ‘ना JDU कमजोर हुई, ना ही कोई BJP से संपर्क में..’ उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर बोले नीतीश कुमार

उपेंद्र कुशवाहा पर सीएम नीतीश कुमार बोले..

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि पार्टी में उन्हें किनारे करने की कोशिश की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि नीतीश कुमार को कमजोर किया जा सके. वहीं गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के तमाम आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जिसको जहां जाना है वो जाने के लिए स्वतंत्र हैं. वहीं जदयू को पहले के मुकाबले अधिक मजबूत बताया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version