करंट लगने से महिला जख्मी

करंट लगने से महिला जख्मी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 6, 2025 6:53 PM

लखीसराय.

जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत खुरियारी गांव में मंगलवार को एक महिला करंट लगने से मुर्क्षित हो गयी. जिसे परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. हालांकि चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि खुरियारी निवासी शशि कुमार की 32 वर्षीय पत्नी रानी कुमारी घर में पंखा ठीक कर रही थी, उसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से वह मुर्क्षित हो गयी. जिसकी जानकारी मिलते ही उसके परिजन उसे लेकर सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. जहां भर्ती कर उसका इलाज किया गया. चिकित्सक की मानें तो महिला खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है