सरस्वती पूजा को लेकर चानन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

स्थानीय चानन थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष रश्मिरथी की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 15, 2026 6:02 PM

चानन स्थानीय चानन थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष रश्मिरथी की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा पंडाल में अथवा प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का डीजे नहीं बजाया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा. उन्होंने समिति के सदस्यों से नियमों का पालन करने तथा किसी भी विवाद या समस्या की स्थिति में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की. बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है