गरीबनगर में नयी सड़क के ढलाई से पासवान टोली के रोड पर जलजमाव

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा गरीबनगर-इमामनगर तक बन रही 1.100 किलोमीटर की लंबाई में पीसीसी ढलाई वाली सड़क के लेयर ऊंचा होने से गरीबनगर गांव के पासवान टोला के सड़क में जलजमाव हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 22, 2025 11:55 PM

मेदनीचौकी. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा गरीबनगर-इमामनगर तक बन रही 1.100 किलोमीटर की लंबाई में पीसीसी ढलाई वाली सड़क के लेयर ऊंचा होने से गरीबनगर गांव के पासवान टोला के सड़क में जलजमाव हो गया. जिससे जलजमाव होकर लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जलजमाव वाले जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित हो रहा है. उसी जलजमाव से होकर छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र जाने को मजबूरी बन गया है. उक्त पोषक क्षेत्र पर बसे ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव से मच्छर-मक्खी तथा कीड़े का प्रकोप बढ़ रहा है. इनसे प्रभावित होकर लोग बीमार भी होने की बात कर रहे हैं. नये सड़क का पीसीसी ढलाई का लेयर ऊंचा हो गया है. अब नीचे पड़े सड़क के लेवल से नाला का प्रोविजन कर मुख्य नाले में जलजमाव वाले पानी का निकास देना होगा, तभी जलजमाव से लोगों को निजात मिल सकेगा. लोगों ने नाला निर्माण कर जल्द जलजमाव से निजात दिलाने की मांग विभाग से की है.

बोले कार्यपालक अभियंता –

ग्रामीण कार्य विभाग लखीसराय के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि नयी सड़क से उत्पन्न जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करवा रहे हैं.

बोले एसडीओ

ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि सड़क ढलाई के साथ-साथ कुछ नाले का भी प्रोविजन है, दो-तीन दिन में सड़क ढलाई का कार्य समाप्त हो जायेगा, उसके बाद तुरंत नाले के निर्माण या जो भी साधन सुझाया जायेगा, सड़क से जलजमाव का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है