शराब के साथ दो तस्कर व दो पियक्कड़ गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने रविवार को शराब के साथ दो तस्कर व दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 21, 2025 5:47 PM

लखीसराय.

उत्पाद पुलिस ने रविवार को शराब के साथ दो तस्कर व दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गुमटी के पास से वार्ड नंबर दो रामप्रवेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार को एक बाइक पर सवार डेढ़ लीटर शराब व लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास से कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 संसार पोखर निवासी देबू राम के पुत्र रोहित कुमार 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा बड़हिया से वार्ड नंबर 11 गोर टोला निवासी आनंदी राम के पुत्र अमित कुमार व इंदुपुर वार्ड नंबर 20 निवासी तिलेखर पासवान के पुत्र नरेश पासवान को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया. सभी को न्यायिक को हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है