दो तस्कर तीन लीटर शराब संग गिरफ्तार, पांच शराबी भी पकड़े गए
दो तस्कर तीन लीटर शराब संग गिरफ्तार, पांच शराबी भी पकड़े गए
लखीसराय. जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद थाना पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब तस्करों को तीन लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया, जबकि पांच लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया. सभी आरोपिताें को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि तेतरहाट थाना क्षेत्र के सोंधी मुसहरी गांव में छापेमारी कर स्थानीय मुंशी मांझी के पुत्र बिरजू मांझी को एक लीटर व मुंशी मांझी के ही पुत्र खाखू मांझी को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन मुसहरी में छापेमारी कर वृंदावन वार्ड 12 निवासी बिनो राम के पुत्र अजीत राम व मो याकुल के पुत्र मो फारुख को गिरफ्तार किया गया. गोड्डीह गांव निवासी प्रकाश राम के पुत्र मनीष कुमार, जगदीश साव के पुत्र कारू साव व खगौर निवासी अब्दुल के पुत्र मो खुर्शीद को शराब के नशे में घूमते हुए पकड़ा गया. उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
