तत्काल टिकट को लेकर दो पक्षों में मारपीट

तत्काल टिकट को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 29, 2025 9:25 PM

पीरीबाजार. किऊल-जमालपुर रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह रेल आरक्षण प्रणाली के तत्काल टिकट को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. बता दें कि एक नंबर में टिकट कटवाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आयी, जिसके बाद जमालपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन पुलिस बल के साथ अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे एवं नजदीकी थाना पीरीबाजार पहुंचकर मामले की जानकारी ली. बता दें कि वीडियो में एक युवक गाली-गलौज करता नजर आ रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो से पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि आपसी विवाद को देखते हुए अभयपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत जबान ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर कहा कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की जायेगी, जिसका एक नंबर में टिकट होगा, उसका ही एक नंबर में टिकट कटेगा, विवाद न करें, इसके बावजूद भी दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन ने कहा कि रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में मारपीट हुई मामला स्थानीय थाने का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है