बैंक से निकासी कर लौट रहे व्यक्ति से दो लाख रुपये की छिनतई

बड़हिया के इंदुपुर वार्ड नंबर 23 निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह है जिसके लिए वे दो लाख रुपये स्टेट बैंक नयी बाजार से निकालकर घर जा रहे थे

By DHIRAJ KUMAR | April 28, 2025 9:46 PM

लखीसराय. शहर के भारती स्टेट बैंक मुख्य शाखा से पैसा निकालने के बाद छिनतयी की घटना फिर से शुरू हो गयी. सोमवार की सुबह दो युवक ने एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की छिनतयी कर ली गयी. बड़हिया के इंदुपुर वार्ड नंबर 23 निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह है जिसके लिए वे दो लाख रुपये स्टेट बैंक नयी बाजार से निकालकर घर जा रहे थे. मुख्य डाक घर से आगे वे थेला खरीदकर उसमें रुपये रख लिया. जिसके बाद पैसा खुदरा कर दुकानदार को दे रहे थे कि तभी दो युवक थैला खरीदने दुकान पर आ गया व दुकानदार से बात करने लगा. जैसे ही वह आगे बढ़े कि उनका थैला झपटकर दोनों भागने लगे. इस बीच एक युवक को खदेड़ कर लिया गया एवं 112 पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवक के पास छिने गये पैसे नहीं थे. वहीं दूसरा युवक ने रुपये भरा थैला लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित से आवेदन लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है