कट्टा व कारतूस के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार

कट्टा व कारतूस के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 29, 2025 9:23 PM

गिरफ्तार सोनू सिंह पर 17 तो उसके भाई राजू उर्फ चिक्कू पर आठ मामले दर्ज

लखीसराय. मेदनीचौकी थाना पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के फरार दो आरोपित को कट्टा व कारतूस के साथ थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने गिरफ्तार किया. अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी अजय कुमार ने मामले की जानकारी दी. बताया कि मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 70/25 के प्राथमिकी अभियुक्त नंदपुर निवासी अशोक सिंह के पुत्र सोनू सिंह व राजू उर्फ चिक्कू अवगिल बांध पर मौजूद रहने की गुप्त सूचना मिली. एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित की. दल ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सोनू सिंह एवं उसके भाई राजू सिंह उर्फ चिक्कू को एक लोडेड कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह पर सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी थाना में कुल 17 मामले दर्ज हैं. इसका आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि राजू सिंह उर्फ चिक्कू पर सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी थाना में कुल आठ मामले दर्ज है. एसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एक मिस फायर के अलावा एक की पैड मोबाइल व एक स्क्रन टच मोबाइल बरामद किया गया. इस छापेमारी दल में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष के अलावा सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, पुअनि चंद्रवीर सिंह, उमेश कुमार एवं अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है