बड़हिया रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग, बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई
बड़हिया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे प्रशासन की ओर से सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की विशेष रूप से जांच की गयी,
बड़हिया. स्थानीय बड़हिया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे प्रशासन की ओर से सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की विशेष रूप से जांच की गयी, जिससे बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया. अभियान का नेतृत्व सीआईटी महेंद्र चौधरी द्वारा किया गया. उनके निरीक्षण में जैसे ही ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची, उतरने वाले यात्रियों को रोककर उनके यात्रा टिकटों की गहनता से जांच की गयी. टिकट चेकिंग टीम ने प्रत्येक यात्री के टिकट, श्रेणी और यात्रा दूरी का मिलान किया, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को पकड़ा जा सके. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले, गलत श्रेणी के टिकट पर सफर करने वाले तथा निर्धारित दूरी से अधिक यात्रा करने वाले कई यात्री पकड़े गये. रेलवे नियमों के तहत दोषी यात्रियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया, जबकि कुछ यात्रियों को भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. टिकट जांच के कारण पूरे दिन स्टेशन पर यात्रियों में हड़कप मचा रहा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के सघन टिकट चेकिंग अभियानों का मुख्य उद्देश्य बिना टिकट यात्रा पर प्रभावी रोक लगाना, रेलवे राजस्व की सुरक्षा सुनिश्चित करना और यात्रियों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक करना है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में बड़हिया सहित अन्य स्टेशनों पर भी इस प्रकार के नियमित और सघन जांच अभियान जारी रहेंगे, ताकि रेलवे व्यवस्था को और अधिक अनुशासित एवं पारदर्शी बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
