जैविक और अकार्बनिक कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें

जिला मुख्यालय के किऊल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को भी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक(सीएचआई) आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 27, 2025 7:13 PM

लखीसराय.

जिला मुख्यालय के किऊल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को भी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक(सीएचआई) आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार की सुबह किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से की गयी. सफाईकर्मियों, स्टेशन स्टाफ और रेल प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में श्री सिन्हा ने कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व, कचरा अलग करने की प्रक्रिया तथा प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जैविक और अकार्बनिक कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने की आदत विकसित कर स्टेशन परिसर को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सकता है. अभियान के तहत स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय, जलपान गृह और टिकट काउंटर के आसपास विशेष सफाई करायी गयी. स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे कर्मचारियों को हैंडग्लब्स, मास्क और कचरा पृथक्करण से संबंधित पंपलेट भी वितरित किये गये.मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह प्रतिदिन की जिम्मेदारी है. जिससे स्टेशन की छवि और यात्रियों की सुविधा दोनों में सुधार आता है. रेल प्रशासन ने भी अपील किया कि सभी रेलकर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र को साफ-सुथरा रखें तथा यात्रियों को भी जागरूक करें. इस तरह के प्रयास से किऊल स्टेशन को स्वच्छ और आदर्श स्टेशन बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है