छठ घाटों को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में असमंजस की स्थिति

छठ घाटों को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में असमंजस की स्थिति

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 22, 2025 8:53 PM

लखीसराय. लखीसराय के किऊल नदी के छठ घाटों को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड व गढ़ी बिशनपुर के घाटों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस बार नदी में लंबे समय तक पानी रहने के कारण घाटों की स्थिति दयनीय हो गयी है. जहां कुछ घाट पानी से बाहर निकल चुके हैं, वहीं अधिकतर घाट अभी भी पानी से डूबे हुए हैं. जिन घाटों पर पानी उतर चुका है, वहां कीचड़ की समस्या सामने आयी है, जो व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. छठ पूजा के दौरान व्रतियों को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर आना होता है, लेकिन इस बार के हालात व्रतियों के लिए काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं. कीचड़ और पानी की स्थिति ऐसी हो गई है कि श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है. खासतौर पर गढ़ी बिशनपुर और विद्यापीठ चौक जैसे प्रमुख घाटों पर कीचड़ जमा हुआ है, जहां सफाई और मरम्मत का कार्य जारी है. गढ़ी बिशनपुर छठ घाट, जो पुल के दक्षिणी भाग में स्थित है, और उत्तरी भाग में स्थित किशनपुर सलौनाचक और अन्य गांवों के घाटों की स्थिति भी दयनीय है. दोनों पक्षों के घाटों में कीचड़ और पानी की समस्या देखी जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में कठिनाई हो सकती है. नगर परिषद ने इस बार घाटों की सफाई और मरम्मत के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर परिषद के कर्मी घाटों को ठीक करने में जुटे हुए हैं, ताकि व्रती बिना किसी परेशानी के सूर्य भगवान को अर्घ्य दे सकें. किऊल नदी के साथ नगर परिषद क्षेत्र में कुल 44 घाट हैं, जिनकी सफाई का काम तेज गति से चल रहा है. कुछ घाटों पर जहां पानी उतर चुका है, वहां कीचड़ की सफाई का काम चल रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में कुल 18 पोखर भी हैं, जिनकी सफाई भी जारी है. वहीं, स्थानीय समितियां भी अपने स्तर पर घाटों की मरम्मत और साज-सज्जा में जुटी हुई हैं. वीर कुंवर सिंह छठ पूजा समिति के विशाल सिंह, वेदप्रकाश कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह और शिव कुमार सिंह ने घाटों की सफाई, मरम्मत और सजावट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. समिति के सदस्य विशाल सिंह और वेदप्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि रास्तों की सफाई, सजावट और घाटों की मरम्मत के लिए काम जारी है, ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. नगर परिषद और स्थानीय समितियों के संयुक्त प्रयास से किऊल नदी के छठ घाटों की स्थिति जल्द ही सुधारने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता होगी. इस बार के छठ पूजा में श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए नगर परिषद और समितियों की मेहनत महत्वपूर्ण साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है