निजी क्लिनिक से डेढ़ लाख रुपये की चोरी

निजी क्लिनिक से डेढ़ लाख रुपये की चोरी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 27, 2025 8:56 PM

टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित क्लीनिक की घटना

लखीसराय. जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय मंडलकारा के पीछे दामोदरपुर रोड स्थित एक निजी क्लीनिक से गुरुवार की देर रात डेढ़ लाख रुपये की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है, जिसको लेकर क्लीनिक संचालक द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन के अनुसार क्लीनिक संचालक रविकर कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर उनके क्लीनिक के चाहरदिवारी से दो मंजिला छत के ऊपर चढ़ गया और सीढ़ी के सहारे उनके कैश काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली गयी है, घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है, जिसकी पहचान की जा रही है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि क्लीनिक संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है, प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है