जीविका दीदियों ने मतदान के लिए किया जागरूक

जीविका दीदियों ने मतदान के लिए किया जागरूक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 30, 2025 9:32 PM

चानन. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से गुरुवार को उत्सव जीविका महिला ग्राम संगठन मननपुर बस्ती की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान लोगों को मतदान करने को लेकर शपथ दिलायी गयी. जिसमें जीविका दीदियों ने अपने रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को मतदान के महत्व से अवगत कराया़. सभी को आगामी छह नवंबर 2025 को होने वाले मतदान को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. जीविका दीदियों ने स्लोगन के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई. मौके पर सीएम विजय लक्ष्मी कुमारी, एमबी के कुंदन देवी, सीएफ बबलू कुमार, सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं. गली-मुहल्ले में घूम घूम-घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है