मौसम में आ रहा है बदलाव, बढ़ रही है कनकनी, हल्की बदल के साथ चल रही है ठंड हवा

जिले में ठंड के साथ कनकनी गिरता जा रहा है, जिससे आम जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहना पसंद कर रहे है. सुबह एवं शाम को कोहरा छाया रहता है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 24, 2025 7:13 PM

लगातार गिर रहा है दिन का पारा रात को लग रहा है कुहासा

ठंड मौसम के कारण लोग अपने घर में है दुबके, नहीं निकलना चाह रहे बाहर

बढ़ती ठंड के कारण फसल को पहुंच रहा है नुकसान, आलू में पल मरने का है भय

लखीसराय. जिले में ठंड के साथ कनकनी गिरता जा रहा है, जिससे आम जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहना पसंद कर रहे है. सुबह एवं शाम को कोहरा छाया रहता है. वहीं सुबह के बाद धूप का कम ही चांस बना रहता हुआ है लेकिन पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को परेशानी बाद जाती है. सबसे अधिक परेशानी बाइक चालक को होती है, बाइक सवार ऊनी कपड़े से शरीर ढकने के बाद भी हवा के झोंके से कांप उठते है. लोग लकड़ी के जुगाड कर अलाव की व्यवस्था करते हुए नजर आ जाते है. वर्तमान में लकड़ी की मांग बढ़ गयी है. दुकानदार अपने दुकान के आगे अलाव की व्यवस्था कर शरीर को गर्म करते हुए नजर आते है. बढ़ती ठंड के कारण लोग अपने काम पर लेट लतीफ पहुंच रहे है. वाहनों का आवागमन भी कम हो गया है, दूसरी ओर ट्रेन के रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. अप एवं डाउन से सभी ट्रेन बिलंब से चल रही है. बढ़ते ठंड के कारण नगर परिषद द्वारा 32 स्थानों पर लकड़ी मुहैया कराकर अलाव की व्यवस्था किया है, जिससे कि ई-रिक्शा चालक ऑटो चालक अलाव से ठंड को दूर कर रहे है. लखीसराय रेलवे स्टेशन पर भी अलाव की व्यवस्था की गयी है, जिससे कि राहगीरों को ठंड से निजात मिल सके. वहीं ठंड को लेकर बाजार में गर्म कपड़े को डिमांड बढ़ी हैृ बाजार में ऊनी कपड़े काफी देखा जा रहा है. इधर, बढ़ते ठंड को लेकर आलू फसल के किसान चिंतित हो उठे है. ऐसे सीजन में आलू के फसल को पाला लगने की संभावना बनी हुई रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है