चैत माह शुरू होते ही मौसम ने बदला मिजाज, हुई बूंदाबांदी

चैत माह शुरू होते ही मौसम ने बदला मिजाज, हुई बूंदाबांदी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 17, 2025 7:23 PM

लखीसराय. चैत का महीना शुरू होते ही मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार की देर शाम हल्की बारिश हुई है. जिससे मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. जबकि सोमवार को आसमान में बादल छाये रहा. किसानों के लिए मौसम के बदलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि गेहूं छोड़कर चना, मसूर एवं दलहन के पके अन्य फसल को थोड़ा नुकसान पहुंच सकता है. सोमवार की शाम को भी ठंडी हवा से लोगों ने महसूस किया. इस बार कड़ी धूप के कारण होली से पूर्व ही लोग गर्मी महसूस कर रहे थे. रविवार से मौसम के बदलने से सर्द गर्म महसूस कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य पर भी अलग प्रभाव हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है