वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर फुटपाथ विक्रेता संघ ने किया प्रदर्शन

वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर फुटपाथ विक्रेता संघ ने किया प्रदर्शन

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 16, 2025 7:41 PM

लखीसराय. नगर परिषद कार्यालय के समक्ष बुधवार को शहर स्तरीय फुटपाथ संघ द्वारा वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. फुटपाथ संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्य सबसे पहले केआरके मैदान में इकठ्ठा हुए. जिसके बाद मैदान से पैदल मार्च करते एवं नारे लगाते हुए नगर परिषद पहुंचे. इस दौरान वे लोग ‘नगर परिषद हमारी मांग पूरी करो, वेंडिंग जोन का निर्माण कराओ’ आदि नारों के साथ शहीद द्वार होते सीधे नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. धरना प्रदर्शन के माध्यम से कहा गया कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 व बिहार राज्य पथ विक्रेता स्कीम व नियमावली 2017 के तहत नगर परिषद लखीसराय से विद्यापीठ चौक, पथला घाट सोनिया पोखर, बाजार समिति, जमुई मोड़, बायपास पुल के नीचे एवं रेलवे ग्राउंड में सिटी प्लान के तहत वेंडिंग जोन बनाकर आवंटित किया जाय. बोर्ड की बैठक में संघ की भागीदारी हो, जिसमें फुटपाथ दुकानदारों की समस्या रखी जाय, पीएम स्वनिधि का लाभ अतिशीघ्र हो, छूटे हुए फुटपाथ दुकानदारों का फिर से सर्वे हो एवं पहचान पत्र के रूप में वेंडिंग प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय, टीएलएफ का अपना एक निजी कार्यालय हो, जिसमें बैठकर विचार विमर्श हो सके आदि मांग की गयी है. धरना-प्रदर्शन के बाद संघ के लोगों के द्वारा नप चेयरमैन को एक ज्ञापन सौंपा गया. धरना प्रदर्शन की अगुवाई संघ के अध्यक्ष कैलाश दास, सचिव कृष्णनंदन महतो, सीपीआई नेता मोती साव कर रहे थे. जबकि कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, गणेश गुप्ता, सुनीता देवी, सत्यनारायण मोदी, रवि कुमार, मंजू देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है