भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ पूरी तरह सख्त है राज्य सरकार : विजय सिन्हा
भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ पूरी तरह सख्त है राज्य सरकार : विजय सिन्हा
हलसी में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का भव्य स्वागत ढोल-नगाड़ों, कार-बाइक रैली व फूल वर्षा के बीच कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. सुबह से ही भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की चहल-पहल देखी जा रही थी. स्वागत कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी. जीत के बाद पहली बार लखीसराय पहुंचे विजय कुमार सिन्हा आभार यात्रा के क्रम में हलसी पहुंचे. हलसी प्रखंड की सीमा में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे, झंडे व नारों के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया. स्वागत में बाइक और कार की एक भव्य रैली निकाली गयी, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया. बहरामा मोड़ के समीप जेसीबी से फूलों की वर्षा कर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. लखीसराय-हलसी मार्ग पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों व गर्मजोशी से उप मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ पूरी तरह सख्त है. अपराधियों, माफियाओं व भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला महामंत्री रंजय कुमार उर्फ मनोहर, प्रखंड महामंत्री रौशन कुमार, पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह, पश्चिमी अध्यक्ष कृष्णदेव महतो, अभिषेक कुमार, रामवरण सिंह, पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता हरदेव सिंह, शैलेंद्र सिंह, रूपेश कुमार, अजय सिंह, शिव शंकर सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. पूरे दिन हलसी क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री के स्वागत का उत्साह देखने लायक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
