प्रत्येक माह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें एसडीओ व बीडीओ

प्रत्येक माह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें एसडीओ व बीडीओ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 16, 2025 11:02 PM

प्रमंडलीय आयुक्त का आदेश, योजनाओं की प्रगति प्रभावी क्रियान्वयन की होगी समीक्षा लखीसराय. प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर एसडीओ प्रभाकर कुमार ने सभी बीडीओ को पत्र लिखकर कहा है कि सभी बीडीओ व प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, प्रमुख एवं सभी मुखिया के साथ राज्य स्तरीय विभिन्न योजनाओं की प्रगति, प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सभी बीडीओ को उपस्थिति में चर्चा को जायेगी. इसके लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ अपने प्रखंड के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जिप सदस्य सभी मुखिया, प्रमुख की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अपने स्तर संसुचित करने का सुनिश्चित करें. इस माह की बैठक पहले 17 दिसंबर को रामगढ़ चौक, हलसी, 18 दिसंबर को सूर्यगढ़ा एवं चानन 24 दिसंबर को बड़हिया एवं पिपरिया और 31 दिसंबर को लखीसराय सदर प्रखंड की बैठक होना तय किया गया है इस संबंध में एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया बैठक का प्रबंधन का दायित्व बीडीओ को सौंपा गया. प्रत्येक बैठक में अनुमंडल स्तरीय अधिकारी को भी बैठक में प्रखंड पहुंचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है