प्रेम प्रसंग में युवती ने फंदे से लटक कर दी जान

जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 हनुमान नगर में एक युवती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 22, 2025 10:26 PM

लखीसराय. जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 हनुमान नगर में एक युवती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका की शिनाख्त अरविंद रजक के 20 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में है. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में अरविंद रजक ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ पटना के शहरी घोसवरी में रहते हैं. वहीं उनकी पुत्री भाई के साथ हनुमान नगर में रहकर पढ़ाई करती थी. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि हलसी प्रखड के बदन साह के पुत्र अमरजीत कुमार उनकी पुत्री को प्रेम के झांसे में फंसाकर लगातर शादी का दवाब डाल रहा था, जिसे उनकी पुत्री द्वारा मना किया जा रहा था लेकिन युवक लगातार शादी को लेकर प्रताड़ित कर रहा था. अरविंद रजक ने बताया कि जब वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ युवक अमरजीत के घर जाकर समझाने-बुझाने का प्रयास किया तो उल्टे उनके परिजन गाली-गलौज कर भगा दिया. जिससे करिश्मा और ज्यादा डिपरेशन में रहने लगी और आत्महत्या कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है