मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त 26 सितंबर को

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त 26 सितंबर को

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 23, 2025 9:11 PM

लखीसराय. महिलाओं को अपनी पसंद के रोजगार के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से पूरे राज्य में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन लिया जा रहा है. नोडल इकाई के रूप में जीविका द्वारा योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से विभिन्न प्रपत्रों को भरवाया गया है, जिसके सत्यापन के पश्चात प्रथम किस्त की 10 हजार रुपये की राशि 26 सितंबर को हस्तांतरित की जायेगी. इसके लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रथम किस्त की राशि का हस्तांतरण 26 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन समेत अन्य टीवी चैनल द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम को देखने के लिए लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. राशि हस्तांतरण कार्यक्रम को देखने के लिए pmindiawevcast.nic.in लिंक उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार जुड़ेंगे. साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी भी सीधा प्रसारण से जुड़ेंगे. योजना के प्रचार-प्रसार के लिए महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. योजना का लाभ प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को मिलेगा. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है. जीविका द्वारा विभिन्न माध्यमों से योजना की जानकारी दी जा रही है, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाएं इसका अधिकतम लाभ उठा सके. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को रोजगार के लिए आर्थिक लाभ दिया जायेगा. इसके लिए जीविका महिला ग्राम संगठनों के माध्यम से आवेदन लिया गया है, जो स्वयं सहयता समूह के सदस्य नहीं उन्हें योजना के लाभ के लिए समूह से जुड़ना जरूरी है. 26 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम को जन -जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से डीडीसी सुमित कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. मौके पर डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. डीडीसी ने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए योजना के प्रचार-प्रसार एवं 26 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विभिन्न माध्यमों से दिखाने के लिए सभी को निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है